POETRY COLLECTIONS
Published work
MIRAGE - A COMPANION IN SOLITUDE
Mirage is a collection of my English poems which have oozed out of the highs and lows of my emotions. They have created an illusion in my life - stayed as an elusive friend and confidant who has been there with me without anyone’s notice through the thick and thin of my life. Consisting of poems which have been written out of travelling experiences, emotional turmoil and the beauty of life, I hope this collection of my poems will find a place in your heart too.
आत्म-मंथन - कल्पना से निर्वाण तक
यह संकलन मेरे काव्य जीवन का एक सार है। इसमें मैंने अपनी कविताओं को सात अलग अध्यायों में बाँटा है, जो कल्पना से निर्वाण तक की कहानी कहते हैं: कल्पना, जिज्ञासा, प्रेरणा, निश्चय, बोध, संवेदना और निर्वाण। यह सात प्रत्येक भी मनुष्य के जीवन के अलग-अलग अध्याय हैं। अगले अध्याय पर जाने के लिए मनुष्य को पहले से गुज़रना ही पड़ता है। इस संकलन में मैंने इन सात अध्यायों के अलग-अलग आयामों रोशनी डालने की कोशिश की है। आशा है आप इन अध्यायों के साथ एक परस्पर संबंध स्थापित कर पाएँगे और इनके साथ जीवन के सोपानों पर अग्रसर होंगे।