top of page

चल, उचक, चंदा पकड़ लें

Updated: Mar 29, 2021


IMG-20150602-WA0008

पक चली उस कल्पना को रंग-यौवन-रूप फिर दें । संकुचित उस सोच के पंखों में फिर से जान भर दें ।


तर्क के बंधन से उठ कर बचपने का स्वाद चख लें । फिर अधूरा स्वप्न बुन कर चल उचक चंदा पकड़ लें ॥


शंका की सीमा हटा, अद्वितीय कोई काम कर दें । जिंदगी की होड़ से हट कर कोई संग्राम कर दें ।


फिर से जिज्ञासा-पटल पर साहसी ये पाँव रख दें । फिर अधूरा स्वप्न बुन कर चल उचक चंदा पकड़ लें ॥

0 views0 comments

Recent Posts

See All
Post: Blog2_Post
bottom of page