Hydroponics
किसी मिट्टी में किसी क्यारी में ना बड़गद सा अब बंद हूं मैं मैं जल में ही उग जाता हूं सम्पूर्ण हूं स्वच्छंद हूं मैं
हर भाई दिखे मेरे जैसा कोई अंतर ना अब हममें है जब खनिज मिले है एक जैसा ऋतु बदले चाहे जितने है
कम खर्चे होते हैं मुझपर उत्पादन में ना मंद हूं मैं मैं जल में ही उग जाता हूं सम्पूर्ण हूं स्वच्छंद हूं मैं
केवल पानी में या बालू अथवा कंकड़ों के बीच नियंत्रित जलवायु में बिना मिट्टी के पौधे उगाने की तकनीक को हाइड्रोपोनिक कहते हैं। हाइड्रोपोनिक शब्द की उत्पत्ति दो ग्रीक शब्दों ‘हाइड्रो’ (Hydro) तथा ‘पोनोस (Ponos) से मिलकर हुई है। हाइड्रो का मतलब है पानी, जबकि पोनोस का अर्थ है कार्य।
Comments