top of page

स्वरूप

Updated: Mar 29, 2021


img_20180207_085949_2.jpg

मैं जब भी देखूँ दर्पण में,

कुछ बदल रहा मेरे आँगन में।

ये स्वरूप मेरा है या रूप तेरा,

मैं सोच रही मन ही मन में।।


चादर की सफेदी में अपने,

है लगा मुझे भी तू ढकने।

एक परत चढ़ी मेरे तन में,

कुछ बदल रहा मेरे आँगन में।।


है धुआँ धुआँ फैला नभ में,

आंधी है खड़ी सागर तट पे।

न नियंत्रण है अब किसी कण में,

कुछ बदल रहा मेरे आँगन में।।


आकृतियों से सज्जित प्रांगण है,

विकृतियाँ भी मनभावन हैं।

परिवर्तन है अंतर्मन में,

कुछ बदल रहा मेरे आँगन में।।

#hindipoems #winter #HindiPoetry #Reflections #globalwarming #climatechange

1 view0 comments

Recent Posts

See All
Post: Blog2_Post
bottom of page