Colorectal cancer organoids stained with Hoechst (blue) and Phalloidin (yellow). Image by Cellesce, copyright National Physical Laboratory.
जब छिड़ा हो धड़ में बंदर बांट, और असर प्रलय का बड़ा विराट, तो कैसे हो रोगों का इलाज? कैसे करें ज़हर की काट?
एक रूप हो धड़ का छोटा सा, जो काम करे उसके जैसा, उस पर दवाएं टेस्ट करें, और ढूंढें मार्ग उपलब्धि का ।
जब काम करे ये मॉडल तब, समझें हम सक्षम दवा है क्या, करे काम यही ऑर्गन-ऑन-अ-चिप, दर्शाए मार्ग प्रगति का ।।
दवा के परिक्षण के लिए वैज्ञानिकों नेअभी तक जानवरों का उपयोग किया है। आधुनिक तकनीकियों की मदद से वैज्ञानिकों ने अब ऐसे टिश्यू संकलन बना लिए हैं, जिन पर दवाओं का परिक्षण किया जा सकता है। नॉवेल कोरोनावायरस के इलाज के शोध के लिए भी ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है।
Comments